समाचार Nokia फोन की सबसे बड़ी सेल 7 हजार का फोन 1300 में, देखिए ऑफर्सAuguest 18, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaयदि आप नोकिया का फोन लेना चाहते हैं तो अभी अच्छा मौका है। नोकिया फोन की सबसे बड़ी सेल आई है। इसमें 81% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 81% के डिस्काउंट के बाद 7 हजार रुपए की कीमत वाला फोन महज 1349 रुपए में मिल रहा है। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर चल रही है। यह रिफर्बिश्ड फोन है। क्या होते हैं रिफर्बिश्ड फोन > ये सेकंड हैंड फोन होते हैं जो ग्राहक किसी भी तरह की परेशानी के तहत कंपनी को वापस लौटा देता है। इन्हें विक्रेता कंपनी ब्रांड और सर्टिफाइड एजेंट्स रिपेयर कर नए मोबाइल फोन जैसी वर्किंग स्थिति में बिक्री के लिए उपलब्ध कराते हैं। प्रोडक्ट को जांचा जाता है, साफ किया जाता है और फिर तमाम दिक्कतों को दूर कर के ब्रांड स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक ठीक कर दिया जाता है। > कंपनियां रिफर्बिश्ड फोन पर नए फोन के बराबर ही वारंटी भी देती हैं। इसके बाद इसे फिर से पैक किया जाता है और रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के रूप में दोबारा बेच दिया जाता है। ये प्रोडक्ट्स बाजार में काफी कम कीमत में मिल जाते हैं। डिवाइस को वापस करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि स्क्रैच, डेंट, कहीं से टूटा होना आदि। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे: https://goo.gl/fRHqqLसरकारी विभागों की समस्याओं का होगा निदान,हेल्पलाइन नंबर-181 का शुभारंभAuguest 17, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaजयपुर। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि हमें स्वतंत्रता का व्यापक दायरा बढ़ाने की जरूरत है। जिसके लिए राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक भेद को दूर करना होगा। यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति की उन्नति हो। विरासत में मिली आर्थिक तंगी के बावजूद प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में 65 फीसदी आबादी युवाओं की है और युवा पीढ़ी ही राजस्थान के सपनों को पूरा करेगी। प्रदेश के युवाओं को जापान, सिंगापुर और कोरिया से सीख लेनी होगी कि किस तरह उन्होंने अपने देश को विकसित बनाया है। उन्होंने कहा कि हम नए राजस्थान का निर्माण करेंगे। मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि बेरोजगारी की समस्या का एकाएक समाधान संभव नहीं है। राज्य सरकार सरकारी नौकरियों की कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गई है और अब तक 1 लाख 8 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है, जबकि 11 लाख लोगों को रोजगार के अवसर दिए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में आईटी के क्षेत्र में नए नवाचार किए है। प्रदेश में 40 हजार ई-मित्र केंद्र स्थापित किए जा चुके है, साथ ही आज से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 का शुभारंभ हो रहा है, जिससे प्रदेश का हर नागरिक सरकारी विभागों से जुड़ी अपनी समस्या का समाधान करवा सकेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों को सुशासन की बैकबोन बताया, और कहा कि प्रदेश के कर्मचारी सातवें वेतनमान को लेकर उत्सुक है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही सातवें वेतनमान लागू करने को लेकर बनी समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद सातवां वेतनमान कर्मचारियों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास करना होगा। उन्होंने कहा कि पहले योजनाएं और नीति सचिवालय के बंद कमरों में बनती थी, लेकिन अब राज्य सरकार गांव-गांव, शहर-शहर सीधे जा रही है, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।इंजीनियरिंग छात्रों को इस साल से मिलेंगी बार कोड की डिग्रीAuguest 17, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaजयपुर । वर्तमान दौर में डिजिटलाइजेशन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी का उपयोग करते हुए एआईसीटीई ने विद्यार्थियों की डिग्री को बार को जोड़ने का कार्य किया है, जो चालू शैक्षणिक सत्र 2017-18 से ही लागू होगी। इसका फायदा देशभर में इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ने वाले 37,01366 छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इसके लिए एआईसीटीई ने नेशनल डिपोजट्री आॅफ एकेडमी तैयार की है, जिसमें सभी विद्यार्थियों की डिग्री सुरक्षित होगी और बार कोड से उसके बारे में पूरी जानकारी देखी जा सकेगी। दस्तावेज खोने की समस्या से मिलेगा निजात इंजीनियरिंग का कोई भी विद्यार्थी यदि देश या देश के बाहर नौकरी के लिए जाता है तो उसको दस्तावेज अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। जिससे दस्तावेज खोने की समस्या से भी निजात मिलेगा। विद्यार्थियों को डिग्रियों को सिक्योर करने के लिए इस साल से बार कोड दिया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। -डॉ. मनप्रीत सिंह मन्ना, डायरेक्टर, एआईसीटीइलांबाहरिसिंह मंडल के चार कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिलAuguest 06, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaकस्बे में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला महामंत्री रामचंद्र गुर्जर नरेश बंसल ने मालपुरा-टोडारायसिंह विधान सभा क्षेत्र के सातों मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। जिसमें भाजपा का आगामी 9 अगस्त से 30 अगस्त तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने मण्डल कार्यकारिणी का गठन करने, मोर्चा का गठन कर संगठन को गति देने के लिए बूथ स्तर पर मजबूति प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी भाजपा के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 9 अगस्त को भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर मशाल जुलूश गोष्ठी, 10 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा के तहत महापुरूषों के स्थान पर माल्यार्पण, 14 अगस्त को राष्ट्र भक्ति संध्या फिल्मांकन। 15 अगस्त को शक्ति केन्द्रों पर ध्वजारोहण, 16 अगस्त से 30 अगस्त तक जिला केन्द्रों पर न्यू इण्डिया कार्यक्रम के तहत स्कूल कॉलेज में पौधरोपण, पिछडी दलित बस्तियों में कार्यक्रम प्रदर्शनी किया जाना है। जिलाध्यक्ष ने इन सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु जिला महामंत्री रामचंद्र गुर्जर काे प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम कुमावत को सह प्रभारी बनाया। इस दौरान जिला महामंत्री रामचंद्र गुर्जर ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त कर कहा कि वे संगठन को गति देने के लिए बताए गए कार्यक्रमों को सभी मंडल स्तर पर ले जाकर सफलता पूर्वक संचालन कराएंगे। बैठक में लांबाहरिसिंह देहात मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ता श्योजीलाल बैरवा, सत्यनारायण चौधरी, सत्यनारायण प्रजापति भंवर खटीक ने भाजपा की रीतिनिति सिद्धांतों से प्ररेरित होकर जिलाध्यक्ष गणेश माहुर के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनका भाजपा पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सीजन की पहली तेज बारिश से 14 बांधों में आया पानीJuly 22, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaजिला मुख्यालय समेत जिले के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार रात को हुई तेज बारिश से जिले के 14 बांधों में पानी की आवक हुई है। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज 20 बांधों या बडे तालाबों में पानी नहीं अाया है। उधर लोगों को इस बारिश के बाद सावन की तेज बारिश का अहसास हुआ है। बारिश के बाद शुक्रवार को लोग मौसम खुशगवार होने से पिकनिक स्थलों पर गए। इस साल जून के आखिरी सप्ताह में बारिश का दौर शुरू हुआ था,लेकिन तेज बारिश नहंी होने से अब तक भी बांधों एवं बडे तालाबों में पानी ज्यादा आवक नहीं हुई है। बुधवार तक कुछेक बांधों को छोडकर सब में पानी नहीं आया था। गुरुवार रात करीब 8 बजे से ही जिले में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। यह रुक रुक कर देर रात तक चलता रहा। इससे शुक्रवार सुबह तक जिले में औसतन 31 एमएम से अधिक बारिश हुई। 34 में से महज 14 बांधों में पानी की आवक हुई। वहीं 20 बांधों में इस बारिश का पानी नहीं आने से पानी नहीं बढा है। इनबांधों में हुई पानी की आवक बीसलपुर बांध में 311.87 मीटर से बढ़कर 311.88 मीटर हो गया है। इसमें एक सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। इसी तरह चांदसेन बांध में 1.5 से बढ़कर 2.10 फुट, पनवाड़ सागर में 3.6 फुट से बढकर 3.8 फुट, थांवला बांध में 1.1 फीट बढकर 1.10 फीट, रामसागर लांबाहरिसिंह बांध में 7.5 फुट से बढ़कर 9 फीट, किरावल सागर 1.6 फीट से बढ़कर 4.9 फुट, गरेडा सागर में 1.4 से बढ़कर 3 फुट,भानपुरा में .40 मीटर से बढकर .55 मीटर, मोहम्मदगढ में 1 फुट से बढ़कर 1.9 फुट, मानसागर अरनिया में 10 इंच से बढकर एक फीट,कुम्हारिया में 10 सेंटी मीटर से बढकर 50 सेंटीमीटर, रामसागर गनवर में 3.4 फुट से बढकर 3.7 फुट, हालोलाव कलमंडा में 2.7 फुट से बढकर 3.6 फुट हो गया। मालपुरामें 62 मिमी बारिश मालपुरा|लम्बेइंतजार के बाद गुरुवार की देर शाम से शुरू हुई तेज बारिश से इलाके में 62 मिमी पानी की आवक दर्ज की गई। बरसात से क्षेत्र के किसानों ने राहत महसूस की। पूर्व में की गई बुवाई को लम्बे समय बाद हुई बारिश से जीवनदान मिला तथा किसानों द्वारा अन्य खाली पडे खेतों में बुवाई काकार्य शुरू किया। मालपुरा शहर में बरसात का पानी भरने से कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। गुरूवार शाम से शुक्रवार शाम तक हुई बरसात से मालपुरा के महावीर मार्ग, गांधीपार्क, नवीन मंडी, बृजलाल नगर, गुर्जर बस्ती, बस स्टैण्ड, मीरासी कॉलोनी, हरिजन बस्ती सहित अन्य इलाकों में पानी भर गया। घरों दुकानों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। रात भर में रूक-रूक कर चले बारिश के दौर से मालपुरा के बम्ब तालाब झालरा तालाब में पानी की आवक होने की जानकारी मिली है। हालांकि इस बरसात से मालपुरा उपखंड के टोरडी, चांदसेन, लाम्बाहरिसिंह, गनवर सहित अन्य बांधो में पानी की कोई आवक नहीं हुई। बनेठा | उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में गुरूवार रात्रि को एक घंटे तक बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल उठे तथा ग्रामीणों को भीषण गर्मी से निजात मिली। बरसात का दौर गुरूवार रात से शुरू हुआ जो रूक रूक कर शुक्रवार को भी दिनभर जारी रहा। बरसात होने के बाद किसानो की कस्बे मे खाद बीज भंडार की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी तथा कई किसान फसलो को खाद देने मे जुट गए। गुरूवार रात लगभग 8 बजे अचानक घटाएं आईं और बरस पड़ीं। टोडारायसिंह | कस्बेमें पिछले 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई है। बारिश ने खेतों में अमृत का काम किया है। खेतों मंे जल रही फसलों को जीवनदान मिला है। इससे किसानों की बाछे खिली है। हालांकि जलाशयों में अभी पानी की मामूली ही आवक हुई है। भारी उमस गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की है। आस पास गांवों में अच्छी बारिश होने के समाचार है। 12345678910
Nokia फोन की सबसे बड़ी सेल 7 हजार का फोन 1300 में, देखिए ऑफर्सAuguest 18, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaयदि आप नोकिया का फोन लेना चाहते हैं तो अभी अच्छा मौका है। नोकिया फोन की सबसे बड़ी सेल आई है। इसमें 81% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 81% के डिस्काउंट के बाद 7 हजार रुपए की कीमत वाला फोन महज 1349 रुपए में मिल रहा है। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर चल रही है। यह रिफर्बिश्ड फोन है। क्या होते हैं रिफर्बिश्ड फोन > ये सेकंड हैंड फोन होते हैं जो ग्राहक किसी भी तरह की परेशानी के तहत कंपनी को वापस लौटा देता है। इन्हें विक्रेता कंपनी ब्रांड और सर्टिफाइड एजेंट्स रिपेयर कर नए मोबाइल फोन जैसी वर्किंग स्थिति में बिक्री के लिए उपलब्ध कराते हैं। प्रोडक्ट को जांचा जाता है, साफ किया जाता है और फिर तमाम दिक्कतों को दूर कर के ब्रांड स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक ठीक कर दिया जाता है। > कंपनियां रिफर्बिश्ड फोन पर नए फोन के बराबर ही वारंटी भी देती हैं। इसके बाद इसे फिर से पैक किया जाता है और रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के रूप में दोबारा बेच दिया जाता है। ये प्रोडक्ट्स बाजार में काफी कम कीमत में मिल जाते हैं। डिवाइस को वापस करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि स्क्रैच, डेंट, कहीं से टूटा होना आदि। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे: https://goo.gl/fRHqqL
सरकारी विभागों की समस्याओं का होगा निदान,हेल्पलाइन नंबर-181 का शुभारंभAuguest 17, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaजयपुर। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि हमें स्वतंत्रता का व्यापक दायरा बढ़ाने की जरूरत है। जिसके लिए राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक भेद को दूर करना होगा। यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति की उन्नति हो। विरासत में मिली आर्थिक तंगी के बावजूद प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में 65 फीसदी आबादी युवाओं की है और युवा पीढ़ी ही राजस्थान के सपनों को पूरा करेगी। प्रदेश के युवाओं को जापान, सिंगापुर और कोरिया से सीख लेनी होगी कि किस तरह उन्होंने अपने देश को विकसित बनाया है। उन्होंने कहा कि हम नए राजस्थान का निर्माण करेंगे। मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि बेरोजगारी की समस्या का एकाएक समाधान संभव नहीं है। राज्य सरकार सरकारी नौकरियों की कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गई है और अब तक 1 लाख 8 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है, जबकि 11 लाख लोगों को रोजगार के अवसर दिए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में आईटी के क्षेत्र में नए नवाचार किए है। प्रदेश में 40 हजार ई-मित्र केंद्र स्थापित किए जा चुके है, साथ ही आज से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 का शुभारंभ हो रहा है, जिससे प्रदेश का हर नागरिक सरकारी विभागों से जुड़ी अपनी समस्या का समाधान करवा सकेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों को सुशासन की बैकबोन बताया, और कहा कि प्रदेश के कर्मचारी सातवें वेतनमान को लेकर उत्सुक है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही सातवें वेतनमान लागू करने को लेकर बनी समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद सातवां वेतनमान कर्मचारियों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास करना होगा। उन्होंने कहा कि पहले योजनाएं और नीति सचिवालय के बंद कमरों में बनती थी, लेकिन अब राज्य सरकार गांव-गांव, शहर-शहर सीधे जा रही है, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।
इंजीनियरिंग छात्रों को इस साल से मिलेंगी बार कोड की डिग्रीAuguest 17, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaजयपुर । वर्तमान दौर में डिजिटलाइजेशन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी का उपयोग करते हुए एआईसीटीई ने विद्यार्थियों की डिग्री को बार को जोड़ने का कार्य किया है, जो चालू शैक्षणिक सत्र 2017-18 से ही लागू होगी। इसका फायदा देशभर में इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ने वाले 37,01366 छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इसके लिए एआईसीटीई ने नेशनल डिपोजट्री आॅफ एकेडमी तैयार की है, जिसमें सभी विद्यार्थियों की डिग्री सुरक्षित होगी और बार कोड से उसके बारे में पूरी जानकारी देखी जा सकेगी। दस्तावेज खोने की समस्या से मिलेगा निजात इंजीनियरिंग का कोई भी विद्यार्थी यदि देश या देश के बाहर नौकरी के लिए जाता है तो उसको दस्तावेज अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। जिससे दस्तावेज खोने की समस्या से भी निजात मिलेगा। विद्यार्थियों को डिग्रियों को सिक्योर करने के लिए इस साल से बार कोड दिया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। -डॉ. मनप्रीत सिंह मन्ना, डायरेक्टर, एआईसीटीइ
लांबाहरिसिंह मंडल के चार कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिलAuguest 06, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaकस्बे में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला महामंत्री रामचंद्र गुर्जर नरेश बंसल ने मालपुरा-टोडारायसिंह विधान सभा क्षेत्र के सातों मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। जिसमें भाजपा का आगामी 9 अगस्त से 30 अगस्त तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने मण्डल कार्यकारिणी का गठन करने, मोर्चा का गठन कर संगठन को गति देने के लिए बूथ स्तर पर मजबूति प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी भाजपा के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 9 अगस्त को भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर मशाल जुलूश गोष्ठी, 10 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा के तहत महापुरूषों के स्थान पर माल्यार्पण, 14 अगस्त को राष्ट्र भक्ति संध्या फिल्मांकन। 15 अगस्त को शक्ति केन्द्रों पर ध्वजारोहण, 16 अगस्त से 30 अगस्त तक जिला केन्द्रों पर न्यू इण्डिया कार्यक्रम के तहत स्कूल कॉलेज में पौधरोपण, पिछडी दलित बस्तियों में कार्यक्रम प्रदर्शनी किया जाना है। जिलाध्यक्ष ने इन सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु जिला महामंत्री रामचंद्र गुर्जर काे प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम कुमावत को सह प्रभारी बनाया। इस दौरान जिला महामंत्री रामचंद्र गुर्जर ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त कर कहा कि वे संगठन को गति देने के लिए बताए गए कार्यक्रमों को सभी मंडल स्तर पर ले जाकर सफलता पूर्वक संचालन कराएंगे। बैठक में लांबाहरिसिंह देहात मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ता श्योजीलाल बैरवा, सत्यनारायण चौधरी, सत्यनारायण प्रजापति भंवर खटीक ने भाजपा की रीतिनिति सिद्धांतों से प्ररेरित होकर जिलाध्यक्ष गणेश माहुर के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनका भाजपा पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सीजन की पहली तेज बारिश से 14 बांधों में आया पानीJuly 22, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaजिला मुख्यालय समेत जिले के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार रात को हुई तेज बारिश से जिले के 14 बांधों में पानी की आवक हुई है। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज 20 बांधों या बडे तालाबों में पानी नहीं अाया है। उधर लोगों को इस बारिश के बाद सावन की तेज बारिश का अहसास हुआ है। बारिश के बाद शुक्रवार को लोग मौसम खुशगवार होने से पिकनिक स्थलों पर गए। इस साल जून के आखिरी सप्ताह में बारिश का दौर शुरू हुआ था,लेकिन तेज बारिश नहंी होने से अब तक भी बांधों एवं बडे तालाबों में पानी ज्यादा आवक नहीं हुई है। बुधवार तक कुछेक बांधों को छोडकर सब में पानी नहीं आया था। गुरुवार रात करीब 8 बजे से ही जिले में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। यह रुक रुक कर देर रात तक चलता रहा। इससे शुक्रवार सुबह तक जिले में औसतन 31 एमएम से अधिक बारिश हुई। 34 में से महज 14 बांधों में पानी की आवक हुई। वहीं 20 बांधों में इस बारिश का पानी नहीं आने से पानी नहीं बढा है। इनबांधों में हुई पानी की आवक बीसलपुर बांध में 311.87 मीटर से बढ़कर 311.88 मीटर हो गया है। इसमें एक सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। इसी तरह चांदसेन बांध में 1.5 से बढ़कर 2.10 फुट, पनवाड़ सागर में 3.6 फुट से बढकर 3.8 फुट, थांवला बांध में 1.1 फीट बढकर 1.10 फीट, रामसागर लांबाहरिसिंह बांध में 7.5 फुट से बढ़कर 9 फीट, किरावल सागर 1.6 फीट से बढ़कर 4.9 फुट, गरेडा सागर में 1.4 से बढ़कर 3 फुट,भानपुरा में .40 मीटर से बढकर .55 मीटर, मोहम्मदगढ में 1 फुट से बढ़कर 1.9 फुट, मानसागर अरनिया में 10 इंच से बढकर एक फीट,कुम्हारिया में 10 सेंटी मीटर से बढकर 50 सेंटीमीटर, रामसागर गनवर में 3.4 फुट से बढकर 3.7 फुट, हालोलाव कलमंडा में 2.7 फुट से बढकर 3.6 फुट हो गया। मालपुरामें 62 मिमी बारिश मालपुरा|लम्बेइंतजार के बाद गुरुवार की देर शाम से शुरू हुई तेज बारिश से इलाके में 62 मिमी पानी की आवक दर्ज की गई। बरसात से क्षेत्र के किसानों ने राहत महसूस की। पूर्व में की गई बुवाई को लम्बे समय बाद हुई बारिश से जीवनदान मिला तथा किसानों द्वारा अन्य खाली पडे खेतों में बुवाई काकार्य शुरू किया। मालपुरा शहर में बरसात का पानी भरने से कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। गुरूवार शाम से शुक्रवार शाम तक हुई बरसात से मालपुरा के महावीर मार्ग, गांधीपार्क, नवीन मंडी, बृजलाल नगर, गुर्जर बस्ती, बस स्टैण्ड, मीरासी कॉलोनी, हरिजन बस्ती सहित अन्य इलाकों में पानी भर गया। घरों दुकानों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। रात भर में रूक-रूक कर चले बारिश के दौर से मालपुरा के बम्ब तालाब झालरा तालाब में पानी की आवक होने की जानकारी मिली है। हालांकि इस बरसात से मालपुरा उपखंड के टोरडी, चांदसेन, लाम्बाहरिसिंह, गनवर सहित अन्य बांधो में पानी की कोई आवक नहीं हुई। बनेठा | उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में गुरूवार रात्रि को एक घंटे तक बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल उठे तथा ग्रामीणों को भीषण गर्मी से निजात मिली। बरसात का दौर गुरूवार रात से शुरू हुआ जो रूक रूक कर शुक्रवार को भी दिनभर जारी रहा। बरसात होने के बाद किसानो की कस्बे मे खाद बीज भंडार की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी तथा कई किसान फसलो को खाद देने मे जुट गए। गुरूवार रात लगभग 8 बजे अचानक घटाएं आईं और बरस पड़ीं। टोडारायसिंह | कस्बेमें पिछले 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई है। बारिश ने खेतों में अमृत का काम किया है। खेतों मंे जल रही फसलों को जीवनदान मिला है। इससे किसानों की बाछे खिली है। हालांकि जलाशयों में अभी पानी की मामूली ही आवक हुई है। भारी उमस गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की है। आस पास गांवों में अच्छी बारिश होने के समाचार है।