सीजन की पहली तेज बारिश से 14 बांधों में आया पानी
By - Shivraj Dhusariya
जिला मुख्यालय समेत जिले के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार रात को हुई तेज बारिश से जिले के 14 बांधों में पानी की आवक हुई है। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज 20 बांधों या बडे तालाबों में पानी नहीं अाया है। उधर लोगों को इस बारिश के बाद सावन की तेज बारिश का अहसास हुआ है। बारिश के बाद शुक्रवार को लोग मौसम खुशगवार होने से पिकनिक स्थलों पर गए।
इस साल जून के आखिरी सप्ताह में बारिश का दौर शुरू हुआ था,लेकिन तेज बारिश नहंी होने से अब तक भी बांधों एवं बडे तालाबों में पानी ज्यादा आवक नहीं हुई है। बुधवार तक कुछेक बांधों को छोडकर सब में पानी नहीं आया था। गुरुवार रात करीब 8 बजे से ही जिले में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। यह रुक रुक कर देर रात तक चलता रहा। इससे शुक्रवार सुबह तक जिले में औसतन 31 एमएम से अधिक बारिश हुई। 34 में से महज 14 बांधों में पानी की आवक हुई। वहीं 20 बांधों में इस बारिश का पानी नहीं आने से पानी नहीं बढा है।
इनबांधों में हुई पानी की आवक
बीसलपुर बांध में 311.87 मीटर से बढ़कर 311.88 मीटर हो गया है। इसमें एक सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। इसी तरह चांदसेन बांध में 1.5 से बढ़कर 2.10 फुट, पनवाड़ सागर में 3.6 फुट से बढकर 3.8 फुट, थांवला बांध में 1.1 फीट बढकर 1.10 फीट, रामसागर लांबाहरिसिंह बांध में 7.5 फुट से बढ़कर 9 फीट, किरावल सागर 1.6 फीट से बढ़कर 4.9 फुट, गरेडा सागर में 1.4 से बढ़कर 3 फुट,भानपुरा में .40 मीटर से बढकर .55 मीटर, मोहम्मदगढ में 1 फुट से बढ़कर 1.9 फुट, मानसागर अरनिया में 10 इंच से बढकर एक फीट,कुम्हारिया में 10 सेंटी मीटर से बढकर 50 सेंटीमीटर, रामसागर गनवर में 3.4 फुट से बढकर 3.7 फुट, हालोलाव कलमंडा में 2.7 फुट से बढकर 3.6 फुट हो गया।
मालपुरामें 62 मिमी बारिश
मालपुरा|लम्बेइंतजार के बाद गुरुवार की देर शाम से शुरू हुई तेज बारिश से इलाके में 62 मिमी पानी की आवक दर्ज की गई। बरसात से क्षेत्र के किसानों ने राहत महसूस की। पूर्व में की गई बुवाई को लम्बे समय बाद हुई बारिश से जीवनदान मिला तथा किसानों द्वारा अन्य खाली पडे खेतों में बुवाई काकार्य शुरू किया। मालपुरा शहर में बरसात का पानी भरने से कई इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। गुरूवार शाम से शुक्रवार शाम तक हुई बरसात से मालपुरा के महावीर मार्ग, गांधीपार्क, नवीन मंडी, बृजलाल नगर, गुर्जर बस्ती, बस स्टैण्ड, मीरासी कॉलोनी, हरिजन बस्ती सहित अन्य इलाकों में पानी भर गया। घरों दुकानों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। रात भर में रूक-रूक कर चले बारिश के दौर से मालपुरा के बम्ब तालाब झालरा तालाब में पानी की आवक होने की जानकारी मिली है। हालांकि इस बरसात से मालपुरा उपखंड के टोरडी, चांदसेन, लाम्बाहरिसिंह, गनवर सहित अन्य बांधो में पानी की कोई आवक नहीं हुई।
बनेठा | उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में गुरूवार रात्रि को एक घंटे तक बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल उठे तथा ग्रामीणों को भीषण गर्मी से निजात मिली। बरसात का दौर गुरूवार रात से शुरू हुआ जो रूक रूक कर शुक्रवार को भी दिनभर जारी रहा। बरसात होने के बाद किसानो की कस्बे मे खाद बीज भंडार की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी तथा कई किसान फसलो को खाद देने मे जुट गए। गुरूवार रात लगभग 8 बजे अचानक घटाएं आईं और बरस पड़ीं।
टोडारायसिंह | कस्बेमें पिछले 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई है। बारिश ने खेतों में अमृत का काम किया है। खेतों मंे जल रही फसलों को जीवनदान मिला है। इससे किसानों की बाछे खिली है। हालांकि जलाशयों में अभी पानी की मामूली ही आवक हुई है। भारी उमस गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की है। आस पास गांवों में अच्छी बारिश होने के समाचार है।