जिले के 716 विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप, विभाग की तैयारियां पूरी
By - Shivraj Dhusariya
ब्लॉक वाइज लैपटॉप वितरण स्थिति
ब्लॉककक्षा 8 कक्षा 10
टोंक 71 55
निवाई 38 38
मालपुरा 34 52
टोडा 10 18
देवली 34 57
उनियारा 09 28
कहांकितने होंगे वितरित
जिलेमें कक्षा 12 वीं में संकाय वाइज लैपटॉप वितरण की स्थिति के अनुसार कला वर्ग में टोंक में 34,निवाई में 34,मालपुरा में 50,टोडा में 15,देवली में 17 उनियारा में 06,विज्ञान वर्ग में टोंक ब्लाक में 35,निवाई में 24,मालपुरा में 08,टोडा में 14,देवली में 12,उनियारा में 16,वाणिज्य वर्ग में निवाई में 6,टोडा में 1 को लैपटॉप मिलेगा।
किसब्लॉक में कितने
कक्षा8,10 12 वीं में मिलने वाले लेपटॉप के तहत 11 अप्रैल को टोंक ब्लाक में 196,निवाई में 140,मालपुरा में 144,टोडा में 58,देवली में 120,उनियारा 59 में लेपटॉप वितरित होंगे।
कार्यालय संवाददाता|टोंक
जिलेमें लेपटॉप वितरण कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा 716 विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित होंगे। लेपटॉप वितरण समारोह ब्लाक वाइज 11 अप्रैल को होगा। सर्वाधिक लेपटॉप टोंक ब्लाक के छात्र-छात्राओं काे वितरित होंगे।
लेपटॉप वितरण के लिए विद्यालयों का निर्धारण करने के साथ ही उनके संस्था प्रधानों को प्रभारी भी बनाया गया है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सीताराम साहू ने बताया कि कक्षा 8,10 12 वीं में दो तरह से मेरिट बनती है,जिनमें चयनित छात्र-छात्राओं को लेपटॉप वितरित किए जाते हैं। पहले राज्य स्तर पर 6 हजार छात्र छात्राएं पूरे राज्य से चुने जाते हैं। जिनके न्यूनतम अंक 75 प्रतिशत से अधिक होते हैं। उसके बाद कक्षा वाइज जिला स्तर पर मेरिट के आधार पर 100-100 पात्र विद्यािर्थयों का चयन लेपटॉप के लिए किया जाता है। इसमें भी न्यूनतम अंक 70 प्रतिशत से अधिक अनिवार्य है। निर्धारित मापदंडों के अनुसार जिले में इसबार 716 विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण किए जाएंगे।
कहांवितरित होंगे लैपटॉप
जिलेमें टोंक ब्लाक के छात्र-छात्राओं को राउमावि सिटी नंबर 12 में लेपटॉप का वितरण होगा। इसके लिए अशोक कुमार गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार निवाई में शारदा बालिका छात्रावास में वितरण होगा। इसके लिए मंजू मीणा को प्रभारी बनाया गया है। मालपुरा का प्रभारी गिरधर सिंह को बनाया गया है,यहां पर राउमावि मालपुरा वितरण केंद्र बनाया गया है। टोडारायसिंह में वितरण केंद्र राउमावि टोडारायसिंह में बनाया गया है,यहां पर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा होंगे। देवली में राउमावि देवली को केंद्र बनाया गया है,महेश चंद गुप्ता केंद्र प्रभारी होंगे एवं उनियारा में राजकीय सरदार उमावि उनियारा में लेपटॉप वितरित होंगे तथा यहां पर विजेंद्र सिंह को प्रभारी बनाया गया है।
Source: Dainik Bhaskar