समाचार सांड बाबा के मेले में इनामी ड्रा का आयोजनTodayPosted by Mukesh Dhusariyaलाम्बा हरी सिंह कस्बे के आस पास के क्षेत्र की जनता कि आस्था वाले लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा का विशाल मेला 29 अक्टूबर रविवार से शुरू होकर, 2 दिन तक चलता है|इस बार इनामी ड्रा का भी आयोजन रखा गया है| इस ड्रा में सबसे बड़ा इनाम OMni वेन रखी गयी, मेले को लेकर कस्बे के बलाबेरी चौक में बड़ा झूला, चकरिया, नावे, मौत का कुआ सहित इत्यादि दुकाने सज कर तैयार है| लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा मंदिर पुजारी शिवजी राम माली ने बताया कि इस चमत्कारी मूर्ति को स्नान करवाकर छोटे बच्चे, व गाय भैसे बैलो को पिलाने से उपरी बीमारी हवा, फटकार, सहित बीमारी एक धम खत्म हो जाती है| अगर किसी किसान के खेत में उगी फसल में कोई रोग लग जाता था तो चमत्कारी सांड बाबा के गोबर से खेत में उगी फसल में लगा रोग एकदम खत्म हो जाता है| लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा के मेले को लेकर ग्राम पंचायत लाम्बाहरिसिंह सफाई, रोशनी व जगह जगह शुद्ध पानी की प्याऊ के लिए जगह निर्धारित करती है, उधर बालाबैरी मंदिर पुजारी कमलकिशोर परासर ने बताया की दो दिवसीय लाम्बाहरिसिंह में लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा के मेले में करीबन 10,000 बाबा के जातरू आने की संभावना बताई| दिवाली के दिन सुबह लगी आग, बाड़े में रखा चारा जलाOctober 20, 2017Posted by Mukesh Dhusariyaटोंक जिले के मालपुरा उपखंड के लाम्बा हरिसिंह गांव बापूनगर में सरकारी स्कूल के पास शुक्रवार गोवर्धन पूजन के दिन सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग में बाडे में रखा चारा जला| यहां ग्रामीण अपने संसाधानों से आग को काबू करने में सफल हुए, मौके पर लाम्बा हरिसिंह सरपंच द्वारा जेसीबी एवं उपस्थित ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया और ज्यादा नुकसान होने से बचाया|डिग्गी में सैनी समाज की 40 प्रतिभाओं का सम्मानOctober 19, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaअखिल सैनी समाज धर्मशाला डिग्गी में सैनी अधिकारी-कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया... अखिल सैनी समाज धर्मशाला डिग्गी में सैनी अधिकारी-कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 40 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में अितथियों ने सामाजिक एकता शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवनारायण बोर्ड में आर एस अधिकारी कनिष्क सैनी, अध्यक्षता अखिल सैनी समाज धर्मशाला डिग्गी अध्यक्ष कालूराम सैनी, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य कृष्णगोपाल सैनी, बजरंग लाल सैनी, अंबालाल सैनी, कुंजबिहारी सैनी, जगदीश सतरावला, रामदास पटवारी एवं परशुराम माली ने शिरकत की। कार्यक्रम में सैनी समाज की 40 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिनमें 11 अधिकारी एवं 29 कर्मचारी शामिल रहे। अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही सेवानिवृत 14 कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का अधिकारी कर्मचारी संगठन अध्यक्ष नाथूलाल सैनी, सचिव श्रीराम सैनी, संरक्षक रामधन माली, अमरलाल माली, रामनिवास सैनी, अशोक माली, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र माली, उपाध्यक्ष कालूराम सैनी सहित अन्य सदस्यों ने भाव-भीना स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष नाथूलाल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। पिकअप मकान में घुसने से हुई महिला घायलOctober 16, 2017Posted by Mukesh Dhusariyaलाम्बाहरिसिंह में प्रचार करने आई गाड़ी ने अनियंत्रित होकर मकान को मारी टक्कर वहां मौजूद महिला गाड़ी के नीचें आ गईं . जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई पीड़ित महिला राजेश लक्षकार की पत्नी हैं प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार गाड़ी 80 km की रफ्तार से चल रही थी गाड़ी ने महिला को भयंकर टक्कर मारी ओर महिला मोक़े पर ही बेहोश हो गईं . जिसे प्राथमिक उपचार के बाद किशनगढ़ ले जाया गया पुलिस ने मौके पर पहुँच गाड़ी को अपने कब्जे में लिया तथा ड्राइवर भागने में सफल हुआ 100 से अधिक बाड़ों में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर हुआ खाकOctober 15, 2017Posted by Mukesh Dhusariyaटोंक जिले के मालपुरा उपखंड के झाड़ली गांव में रविवार को दोपहर अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में 100 से अधिक बाड़ों में रखी किसानों की रखी फसल के अलावा चारा व अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. आग इतनी भीषण थी कि उसने देखते ही देखते बाड़ों के अलावा गांव की बस्ती तक पहुंच गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया. इस आग में घरों में रखा सामान भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है, जबकि कुछ कच्चे-पक्के मकानों में दरारें भी आ गई हैं. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए मालपुरा के अलावा टोडाराय सिंह व अजमेर जिले के केकड़ी से भी यहां दमकलों को बुलाया गया है और उनके द्वारा आग पर काबू के प्रयास किए जा रहे हैं. यहां ग्रामीण अपने संसाधानों से भी आग को गांव की तरफ बढ़ने में रोकने से जुटे हुए हैं. मौके पर टोडाराय सिंह व मामलपुरा से तहसीलदार, लांबाहरि सिंह थाना पुलिस के अलावा मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी भी पहुंचे हुए हैं. ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी खासा आक्रोश नजर आया कि सूचना दिए जाने के बाद भी दमकलें सही समय पर नहीं पहुंची, जिसके चलते आग ने विकराल रूप ले लिया. खासबात यह कि आग के काफी भीषण होने के बाद भी यहां किसी भी तरह की जन या भी पशुधन की हानि नहीं हुई है. मौके पर लांबाहरि सिंह थाना पुलिस के जवान भी पहुंचे हुए हैं और आग बुझाने के कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं. आग पर काबू किए जाने में अभी कुछ और घंटे का समय लग सकता है. 12345678910
सांड बाबा के मेले में इनामी ड्रा का आयोजनTodayPosted by Mukesh Dhusariyaलाम्बा हरी सिंह कस्बे के आस पास के क्षेत्र की जनता कि आस्था वाले लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा का विशाल मेला 29 अक्टूबर रविवार से शुरू होकर, 2 दिन तक चलता है|इस बार इनामी ड्रा का भी आयोजन रखा गया है| इस ड्रा में सबसे बड़ा इनाम OMni वेन रखी गयी, मेले को लेकर कस्बे के बलाबेरी चौक में बड़ा झूला, चकरिया, नावे, मौत का कुआ सहित इत्यादि दुकाने सज कर तैयार है| लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा मंदिर पुजारी शिवजी राम माली ने बताया कि इस चमत्कारी मूर्ति को स्नान करवाकर छोटे बच्चे, व गाय भैसे बैलो को पिलाने से उपरी बीमारी हवा, फटकार, सहित बीमारी एक धम खत्म हो जाती है| अगर किसी किसान के खेत में उगी फसल में कोई रोग लग जाता था तो चमत्कारी सांड बाबा के गोबर से खेत में उगी फसल में लगा रोग एकदम खत्म हो जाता है| लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा के मेले को लेकर ग्राम पंचायत लाम्बाहरिसिंह सफाई, रोशनी व जगह जगह शुद्ध पानी की प्याऊ के लिए जगह निर्धारित करती है, उधर बालाबैरी मंदिर पुजारी कमलकिशोर परासर ने बताया की दो दिवसीय लाम्बाहरिसिंह में लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा के मेले में करीबन 10,000 बाबा के जातरू आने की संभावना बताई|
दिवाली के दिन सुबह लगी आग, बाड़े में रखा चारा जलाOctober 20, 2017Posted by Mukesh Dhusariyaटोंक जिले के मालपुरा उपखंड के लाम्बा हरिसिंह गांव बापूनगर में सरकारी स्कूल के पास शुक्रवार गोवर्धन पूजन के दिन सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग में बाडे में रखा चारा जला| यहां ग्रामीण अपने संसाधानों से आग को काबू करने में सफल हुए, मौके पर लाम्बा हरिसिंह सरपंच द्वारा जेसीबी एवं उपस्थित ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया और ज्यादा नुकसान होने से बचाया|
डिग्गी में सैनी समाज की 40 प्रतिभाओं का सम्मानOctober 19, 2017Posted by Shivraj Dhusariyaअखिल सैनी समाज धर्मशाला डिग्गी में सैनी अधिकारी-कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया... अखिल सैनी समाज धर्मशाला डिग्गी में सैनी अधिकारी-कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 40 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में अितथियों ने सामाजिक एकता शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवनारायण बोर्ड में आर एस अधिकारी कनिष्क सैनी, अध्यक्षता अखिल सैनी समाज धर्मशाला डिग्गी अध्यक्ष कालूराम सैनी, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य कृष्णगोपाल सैनी, बजरंग लाल सैनी, अंबालाल सैनी, कुंजबिहारी सैनी, जगदीश सतरावला, रामदास पटवारी एवं परशुराम माली ने शिरकत की। कार्यक्रम में सैनी समाज की 40 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिनमें 11 अधिकारी एवं 29 कर्मचारी शामिल रहे। अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही सेवानिवृत 14 कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का अधिकारी कर्मचारी संगठन अध्यक्ष नाथूलाल सैनी, सचिव श्रीराम सैनी, संरक्षक रामधन माली, अमरलाल माली, रामनिवास सैनी, अशोक माली, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र माली, उपाध्यक्ष कालूराम सैनी सहित अन्य सदस्यों ने भाव-भीना स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष नाथूलाल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पिकअप मकान में घुसने से हुई महिला घायलOctober 16, 2017Posted by Mukesh Dhusariyaलाम्बाहरिसिंह में प्रचार करने आई गाड़ी ने अनियंत्रित होकर मकान को मारी टक्कर वहां मौजूद महिला गाड़ी के नीचें आ गईं . जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई पीड़ित महिला राजेश लक्षकार की पत्नी हैं प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार गाड़ी 80 km की रफ्तार से चल रही थी गाड़ी ने महिला को भयंकर टक्कर मारी ओर महिला मोक़े पर ही बेहोश हो गईं . जिसे प्राथमिक उपचार के बाद किशनगढ़ ले जाया गया पुलिस ने मौके पर पहुँच गाड़ी को अपने कब्जे में लिया तथा ड्राइवर भागने में सफल हुआ
100 से अधिक बाड़ों में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर हुआ खाकOctober 15, 2017Posted by Mukesh Dhusariyaटोंक जिले के मालपुरा उपखंड के झाड़ली गांव में रविवार को दोपहर अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में 100 से अधिक बाड़ों में रखी किसानों की रखी फसल के अलावा चारा व अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. आग इतनी भीषण थी कि उसने देखते ही देखते बाड़ों के अलावा गांव की बस्ती तक पहुंच गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया. इस आग में घरों में रखा सामान भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है, जबकि कुछ कच्चे-पक्के मकानों में दरारें भी आ गई हैं. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए मालपुरा के अलावा टोडाराय सिंह व अजमेर जिले के केकड़ी से भी यहां दमकलों को बुलाया गया है और उनके द्वारा आग पर काबू के प्रयास किए जा रहे हैं. यहां ग्रामीण अपने संसाधानों से भी आग को गांव की तरफ बढ़ने में रोकने से जुटे हुए हैं. मौके पर टोडाराय सिंह व मामलपुरा से तहसीलदार, लांबाहरि सिंह थाना पुलिस के अलावा मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी भी पहुंचे हुए हैं. ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी खासा आक्रोश नजर आया कि सूचना दिए जाने के बाद भी दमकलें सही समय पर नहीं पहुंची, जिसके चलते आग ने विकराल रूप ले लिया. खासबात यह कि आग के काफी भीषण होने के बाद भी यहां किसी भी तरह की जन या भी पशुधन की हानि नहीं हुई है. मौके पर लांबाहरि सिंह थाना पुलिस के जवान भी पहुंचे हुए हैं और आग बुझाने के कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं. आग पर काबू किए जाने में अभी कुछ और घंटे का समय लग सकता है.