सांड बाबा के मेले में इनामी ड्रा का आयोजन
By - Mukesh Dhusariya
लाम्बा हरी सिंह कस्बे के आस पास के क्षेत्र की जनता कि आस्था वाले लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा का विशाल मेला 29 अक्टूबर रविवार से शुरू होकर, 2 दिन तक चलता है|इस बार इनामी ड्रा का भी आयोजन रखा गया है| इस ड्रा में सबसे बड़ा इनाम OMni वेन रखी गयी, मेले को लेकर कस्बे के बलाबेरी चौक में बड़ा झूला, चकरिया, नावे, मौत का कुआ सहित इत्यादि दुकाने सज कर तैयार है|
लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा मंदिर पुजारी शिवजी राम माली ने बताया कि इस चमत्कारी मूर्ति को स्नान करवाकर छोटे बच्चे, व गाय भैसे बैलो को पिलाने से उपरी बीमारी हवा, फटकार, सहित बीमारी एक धम खत्म हो जाती है| अगर किसी किसान के खेत में उगी फसल में कोई रोग लग जाता था तो चमत्कारी सांड बाबा के गोबर से खेत में उगी फसल में लगा रोग एकदम खत्म हो जाता है|
लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा के मेले को लेकर ग्राम पंचायत लाम्बाहरिसिंह सफाई, रोशनी व जगह जगह शुद्ध पानी की प्याऊ के लिए जगह निर्धारित करती है, उधर बालाबैरी मंदिर पुजारी कमलकिशोर परासर ने बताया की दो दिवसीय लाम्बाहरिसिंह में लोक देवता चमत्कारी सांड बाबा के मेले में करीबन 10,000 बाबा के जातरू आने की संभावना बताई|