समाचार महावीर सिंह को 10 वीं में 82.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाईJune 11, 2018Posted by Shivraj Dhusariyaलाम्बा हरी सिंह वीर तेजा विद्यालय में अध्यनरत होनहार छात्र महावीर सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी कुहाडा ने 10 वीं 82.67% अंक प्राप्त कर करने पर हार्दिक बधाई| विद्यालय विकास में आगे आए भामाशाहMarch 14, 2018Posted by Shivraj Dhusariyaलाम्बाहरिसिंह. कालीहर्डिया चतरपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव हुआ | समारोह में मुख्य अथिति प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बालूराम गुर्जर ने विद्यालय विकास में भामाशाहो को आगे आने की बात कही | विशिष्ट अतिथि यासीन अली,रमेशचन्द वैष्णव,राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,थाना प्रभारी गंगाराम ताखर,एसएमसी अध्यक्ष गोपाल मालोदिया ने भी समारोह को सम्बोधित किया | प्रधानाध्यापक सोमदत्त ने प्रतिवेदन पेश किया | अध्यापक महावीर वैष्णव ने बताया कि विद्यालय में ग्रामीणों ने साउण्ड सिस्टम भेंट किया | इसी प्रकार क्षेत्र के चतरपुरा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में विधार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण की गई | समारोह में मुख्य अतिथि प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि सरपंच रामप्रसाद रैगर, एसडीएमसी अध्यक्ष दुर्गानाथ, प्रधानाध्यापक विनोद शर्मा ने सम्बोधित किया | रोटरेक्ट क्लब लाम्बा की और से राजकीय स्कूल(किले) में जर्सी वितरण की गयीJanuary 31, 2018Posted by Shivraj Dhusariyaरोटरेक्ट क्लब लाम्बा की और से राजकीय स्कूल(किले) में जर्सी वितरण की गयीकैंडल मार्च निकाल शहिदो को दी श्रद्धांजलिJanuary 26, 2018Posted by Shivraj Dhusariyaडा भीमराव अम्बेडकर सामाजिक विकास संस्था लाम्बाहरिसिंह 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश पर बलिदान होने वाले अपने प्राणों की आहुति देने जवानो को श्रद्धांजलि देने हेतु बालाबेरी वाले बालाजी से बस स्टैंड तक केंडल मार्च निकाला गया 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 जिसमें गाँव के गणमान्य लोग व युवा भारी जोश के साथ शामिल हुए ओर शहिदो को श्रद्धांजलि दी । नोरत वर्मा राजेंद्र शर्मा रमेश चंद्र वैष्णव सरपट भैया तेजपाल शेवता महिपाल चौधरी युवाओं का मिला समर्थनस्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई करते हुए - गुर्जरों का मोहल्ला लाम्बा हरी सिंहJanuary 16, 2018Posted by Shivraj Dhusariyaलाम्बाहरीसिंह | स्वच्छ भारत अभियान के तहत कस्बे में गुर्जरों के मोहल्ले के मुहाने पर सफाई करने के निर्णय लेकर ओमप्रकाश गुर्जर, लालाराम गुर्जर, जयराम गुर्जर, रामकुआर वैष्णव, शिवराज धुसरिया एवं समस्त मोहल्ले के लोग एकत्रित होकर सफाई की| आपको बता दे कि यह रास्ता अब आम रास्ता बन गया है यहाँ से अनेक छात्र छात्राए एवं अन्य लोग रोज गुजरते है| यहाँ फेली गंदगी को देखकर लोग यहाँ से नाक बंद कर के निकल जाते थे | इन सब परिस्थितियों को देख कर मोहल्ले वासियों ने सफाई का निर्णय लिया| कार्य: - यहाँ पर सफाई करके बरगद एवं अन्य वृक्ष लगाये जायेंगे| - भैरव् बाबा के चबूतरे पर गेट लगाये जायेंगे| - नियमित सफाई कि जायेगी| 12345678910
महावीर सिंह को 10 वीं में 82.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाईJune 11, 2018Posted by Shivraj Dhusariyaलाम्बा हरी सिंह वीर तेजा विद्यालय में अध्यनरत होनहार छात्र महावीर सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी कुहाडा ने 10 वीं 82.67% अंक प्राप्त कर करने पर हार्दिक बधाई|
विद्यालय विकास में आगे आए भामाशाहMarch 14, 2018Posted by Shivraj Dhusariyaलाम्बाहरिसिंह. कालीहर्डिया चतरपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव हुआ | समारोह में मुख्य अथिति प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बालूराम गुर्जर ने विद्यालय विकास में भामाशाहो को आगे आने की बात कही | विशिष्ट अतिथि यासीन अली,रमेशचन्द वैष्णव,राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,थाना प्रभारी गंगाराम ताखर,एसएमसी अध्यक्ष गोपाल मालोदिया ने भी समारोह को सम्बोधित किया | प्रधानाध्यापक सोमदत्त ने प्रतिवेदन पेश किया | अध्यापक महावीर वैष्णव ने बताया कि विद्यालय में ग्रामीणों ने साउण्ड सिस्टम भेंट किया | इसी प्रकार क्षेत्र के चतरपुरा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में विधार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण की गई | समारोह में मुख्य अतिथि प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि सरपंच रामप्रसाद रैगर, एसडीएमसी अध्यक्ष दुर्गानाथ, प्रधानाध्यापक विनोद शर्मा ने सम्बोधित किया |
रोटरेक्ट क्लब लाम्बा की और से राजकीय स्कूल(किले) में जर्सी वितरण की गयीJanuary 31, 2018Posted by Shivraj Dhusariyaरोटरेक्ट क्लब लाम्बा की और से राजकीय स्कूल(किले) में जर्सी वितरण की गयी
कैंडल मार्च निकाल शहिदो को दी श्रद्धांजलिJanuary 26, 2018Posted by Shivraj Dhusariyaडा भीमराव अम्बेडकर सामाजिक विकास संस्था लाम्बाहरिसिंह 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश पर बलिदान होने वाले अपने प्राणों की आहुति देने जवानो को श्रद्धांजलि देने हेतु बालाबेरी वाले बालाजी से बस स्टैंड तक केंडल मार्च निकाला गया 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 जिसमें गाँव के गणमान्य लोग व युवा भारी जोश के साथ शामिल हुए ओर शहिदो को श्रद्धांजलि दी । नोरत वर्मा राजेंद्र शर्मा रमेश चंद्र वैष्णव सरपट भैया तेजपाल शेवता महिपाल चौधरी युवाओं का मिला समर्थन
स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई करते हुए - गुर्जरों का मोहल्ला लाम्बा हरी सिंहJanuary 16, 2018Posted by Shivraj Dhusariyaलाम्बाहरीसिंह | स्वच्छ भारत अभियान के तहत कस्बे में गुर्जरों के मोहल्ले के मुहाने पर सफाई करने के निर्णय लेकर ओमप्रकाश गुर्जर, लालाराम गुर्जर, जयराम गुर्जर, रामकुआर वैष्णव, शिवराज धुसरिया एवं समस्त मोहल्ले के लोग एकत्रित होकर सफाई की| आपको बता दे कि यह रास्ता अब आम रास्ता बन गया है यहाँ से अनेक छात्र छात्राए एवं अन्य लोग रोज गुजरते है| यहाँ फेली गंदगी को देखकर लोग यहाँ से नाक बंद कर के निकल जाते थे | इन सब परिस्थितियों को देख कर मोहल्ले वासियों ने सफाई का निर्णय लिया| कार्य: - यहाँ पर सफाई करके बरगद एवं अन्य वृक्ष लगाये जायेंगे| - भैरव् बाबा के चबूतरे पर गेट लगाये जायेंगे| - नियमित सफाई कि जायेगी|