इंजीनियरिंग छात्रों को इस साल से मिलेंगी बार कोड की डिग्री
By - Shivraj Dhusariya
जयपुर । वर्तमान दौर में डिजिटलाइजेशन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी का उपयोग करते हुए एआईसीटीई ने विद्यार्थियों की डिग्री को बार को जोड़ने का कार्य किया है, जो चालू शैक्षणिक सत्र 2017-18 से ही लागू होगी। इसका फायदा देशभर में इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ने वाले 37,01366 छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इसके लिए एआईसीटीई ने नेशनल डिपोजट्री आॅफ एकेडमी तैयार की है, जिसमें सभी विद्यार्थियों की डिग्री सुरक्षित होगी और बार कोड से उसके बारे में पूरी जानकारी देखी जा सकेगी।
दस्तावेज खोने की समस्या से मिलेगा निजात
इंजीनियरिंग का कोई भी विद्यार्थी यदि देश या देश के बाहर नौकरी के लिए जाता है तो उसको दस्तावेज अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। जिससे दस्तावेज खोने की समस्या से भी निजात मिलेगा।
विद्यार्थियों को डिग्रियों को सिक्योर करने के लिए इस साल से बार कोड दिया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। -डॉ. मनप्रीत सिंह मन्ना, डायरेक्टर, एआईसीटीइ