लांबाहरिसिंह मंडल के चार कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल
By - Shivraj Dhusariya
कस्बे में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला महामंत्री रामचंद्र गुर्जर नरेश बंसल ने मालपुरा-टोडारायसिंह विधान सभा क्षेत्र के सातों मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। जिसमें भाजपा का आगामी 9 अगस्त से 30 अगस्त तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा कर जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने मण्डल कार्यकारिणी का गठन करने, मोर्चा का गठन कर संगठन को गति देने के लिए बूथ स्तर पर मजबूति प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी भाजपा के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 9 अगस्त को भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर मशाल जुलूश गोष्ठी, 10 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा के तहत महापुरूषों के स्थान पर माल्यार्पण, 14 अगस्त को राष्ट्र भक्ति संध्या फिल्मांकन। 15 अगस्त को शक्ति केन्द्रों पर ध्वजारोहण, 16 अगस्त से 30 अगस्त तक जिला केन्द्रों पर न्यू इण्डिया कार्यक्रम के तहत स्कूल कॉलेज में पौधरोपण, पिछडी दलित बस्तियों में कार्यक्रम प्रदर्शनी किया जाना है। जिलाध्यक्ष ने इन सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु जिला महामंत्री रामचंद्र गुर्जर काे प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम कुमावत को सह प्रभारी बनाया। इस दौरान जिला महामंत्री रामचंद्र गुर्जर ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त कर कहा कि वे संगठन को गति देने के लिए बताए गए कार्यक्रमों को सभी मंडल स्तर पर ले जाकर सफलता पूर्वक संचालन कराएंगे। बैठक में लांबाहरिसिंह देहात मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ता श्योजीलाल बैरवा, सत्यनारायण चौधरी, सत्यनारायण प्रजापति भंवर खटीक ने भाजपा की रीतिनिति सिद्धांतों से प्ररेरित होकर जिलाध्यक्ष गणेश माहुर के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनका भाजपा पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।