हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा आयोजित इनामी ड्रा निकलते हुये
By - संजय कुमार पाराशर
लाम्बाहरिसिंह :- कारगिल हीरो फ्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप मालपुरा रोड पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा आयोजित हर रविवार की तरह आज भी इनामी ड्रा निकलते हुए लाम्बा हरि सिंह के भाजपा मीडिया प्रभारी देहात मंडल ई न्यूज़ रिपोर्टर सरपट भैया और पूर्व सरपंच श्रवण लाल माली,पूसालाल गुर्जर एवं अन्य ग्राहक गण मौजूद थे