विशेष पुनरीक्षण अभियान-2018
By - Shivraj Dhusariya
टोंक जिले में 30 अक्टूबर से ये अभियान प्रारंभ हो गया है। इस अभियान में 5 एवं 12 नवंबर को जो कि रविवार, अवकाश का दिन है, को राज्य के 51227 मतदान केन्द्रों पर BLO प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक बैठेंगे। इन मतदान केन्द्रों पर निम्न कार्य होगा।
1. कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची देख सकता है। उसमें अपने परिवार के सदस्यों के नाम हैं या नहीं, चैक कर सकता है।
2. मतदाता सूची में दर्ज नाम और अन्य विवरण में यदि कोई त्रुटि हो तो प्रपत्र 8 भरकर BLO को देकर संशोधन करवा सकता है।
3.1 जनवरी 1999 को अथवा इससे पहले की जन्मतिथि वाले व्यक्ति अपना नाम प्रपत्र 6 भरकर जुड़वा सकते हैं।
4. विदेश में रहने वाले अप्रवासी भारतीय प्रपत्र 6A भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
5. मृत्यु अथवा शिफ्टिंग की स्थिति में प्रपत्र 7 भरकर नाम हटवाने की कार्यवाही की जा सकती है।
6. एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने पर प्रपत्र 8A भरकर जमा कराना होगा ।
7. डुप्लीकेट EPIC बनवाने के लिए प्रपत्र EPIC- 001 भरकर देना होगा।
8. मतदाता सूचियां त्रुटिरहित हों, इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत BLO 15 नवंबर से 30 नवंबर तक घर घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे।
सभी से निवेदन हैं कि इस अभियान का भरपूर फायदा उठायें। और अपने अपने बूथों पर नवीन मतदाता बनाकर उन्हें बधाई दें क्योंकि वो अपने पहले मत का प्रयोग 2019 के होने वाले विधानसभा ओर लोक सभा चुनाव में देकर राजस्थान सरकार और केन्द्र सरकार के निर्माण में अपनी मह्ती भूमिका का निर्वहन करेंगे।