फाइनल विजेता लाम्बाहरिसिंह मंडल, ट्रॉफी देकर विधायक महोदय ने किया सम्मानित
By - Shivraj Dhusariya
खेलो इंडिया जीतो इंडिया पंडित दीनदयाल उपाध्याय विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज ग्राम सिंधोलिया में किया गया जिसमे फाइनल विजेता लाम्बाहरिसिंह मंडल रहा व उपविजेता पचेवर मंडल रहा, लांबाहरिसिंह मंडल के प्रत्येक खिलाड़ी को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं इस अवसर पर विधायक महोदय ने विजेता व उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक कब्बडी किट देने की घोषणा की।
व लांबाहरिसिंह मंडल टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए विधायक महोदय।।