पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता 2017
By - Mukesh Dhusariya
विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कल 28-10-2017 को होने जा रहा है सुबह 9:00 बजे सभी भाजपा कार्यकर्ता वह खेल प्रेमी से निवेदन है अपने क्षेत्र के भाजपा देहात मंडल की सभी टीमें मालपुरा टोडा विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की सभी टीमें में भाग ले रही है आपसे निवेदन है आप अपने मंडल की टीमों का हौसला बढ़ाएं और कबड्डी खेल का भरपूर आनंद लेने पहुंचे समय का ध्यान रखें स्थान सिंधोलिया गांव के खेल मैदान मेंखेलेगा युवा बढ़ेगा भारत अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी टोंक द्वारा आयोजित दीनदयाल कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम चरण के बूथ स्तर के मैच सभी मण्डल स्तर पर आयोजित हो चुके हैं। बूथ स्तर के मैचों की विजेता टीमों का अब मालपुरा-टोड़ा की सभी मण्डलों के बीच महामुकाबला ग्राम सिंधोलिया माताजी के आयोजित होंगे। इन सभी मैचों के आयोजन की मेजबानी का सौभाग्य भारतीय जनता पार्टी देहात मंडल लांबाहरिसिंह को मिला हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता 2017
मालपुरा -टोडा- विधानसभा- स्तरीय -कबड्डी- प्रतियोगिता का
भव्य शुभारंभ दिनांक *28-10-2017 को सुबह 9.15 बजे सिंधौलिया ग्राम में होगा।
कार्यक्रम के अतिथि मालपुरा टोड़ा विधायक कन्हैयालाल जी चौधरी,
प्रधान सुश्री सरोज चौधरी, मालपुरा चेयरमैन सपना टेमाणी , टोड़ा चेयरमैन संतकुमार जैन
एवं अतिथि के रूप में सभी मण्डल अध्यक्ष , सिंधौलिया सरपँच कन्हैयालाल गुर्जर रहेंगे।
सभी मैचों के आयोजन के लिए मैचों के ड्रा निकाले गए।
ड्रा के अनुसार होने वाले कबड्डी मैच का टाइम टेबल निम्नानुसार हैं।
*(1) लांबाहरिसिंह मंडल v/s मोर मंडल*
*(2) लावा मंडल v/s बाई*
*(3) टोडा शहर v/s पचेवर मंडल*
*(4) सांवरिया मंडल v/s मालपुरा शहर मण्डल*
*स्थान- ग्राम- सिन्धोलिया माताजी त. मालपुरा में किया जाएगा*
*उद्वघाटन समय:- प्रातः 9:15 बजे*
*मण्डल स्तर पर विजेता होने वाली टीम पूरी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोंक जिले की अन्य विधानसभाओं से खेलने के लिए आगे भेजी जाएगी। इस विजेता टीम को विधानसभा मालपुरा की ड्रेस कीट भी दी जाएगी ।*
सभी सम्मानीय मण्डल अध्यक्षों, युवा मोर्चा अध्यक्षों, कबड्डी प्रतियोगिता संयोजकों से निवेदन हैं कि सभी अपनी मण्डल टीमों के खिलाड़ियों के साथ उद्घघाटन से आधा घण्टा पूर्व पधारकर कार्यक्रम में सहभागिता देकर इस ऐतिहासिक आयोजन के प्रत्यक्षदर्शी बनें।
भारतीय जनता पार्टी के स्तर पर होने वाले पहले ऐतिहासिक आयोजन पर सभी कार्यकर्ताओं को कोटि- कोटि बधाई ।
मण्डल स्तर के मैचों के आयोजन के मेजबान बनने पर हमारे प्रिय भाई
*बन्नालाल धोबी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लाम्बाहरीसिंह,*
*रामचरण चौधरी अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा लाम्बाहरीसिंह,*
*सरपट भैया कबड्डी खेल संयोजक पण्डित दीनदयाल कबड्डी प्रतियोगिता लाम्बाहरीसिंह,*