फेसबुक से ऐसे करें मनी ट्रांसफर…
By - Mukesh Dusariya
ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पेपाल ने अमेरिकी लोगों को पेपाल खातों का प्रयोग कर फेसबुक मैसेंजर से धन भेजने और प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराया है। पेपाल पीयर-टू-पीयर (पी2पी) भुगतान में बाजार में शीर्ष पर है और अकेले साल 2017 की तीसरी तिमाही में इसका पी2पी वोल्यूम 24 अरब रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 47 फीसदी अधिक है।
पेपाल से भेज सकेंगे पैसा
मैसेंजर में धन भेजने और प्राप्त करने की क्षमता से लोगों को विभिन्न संदर्भो में काम पूरा करने के लिए अधिक सुविधाजनक विकल्प मुहैया कराएगा। कंपनी ने शुक्रवार की देर रात जारी एक बयान में कहा, “चाहे कैब के बिल या रात में सैर-सपाटे और मौज-मस्ती के बिल को दोस्तों के बीच बांटना हो, या आपको अपने हिस्से के किराए का भुगतान करना हो, या मां के जन्मदिन पर खरीदे गए उपहार में आपको भाई-बहनों से उनका हिस्से का भुगतान लेना हो।
पिछले साल पेपाल ने फेसबुक से मिलाया था हाथ
पेपाल दोस्तों और परिवार वालों के बीच धन के आदान-प्रदान को आसान बनाता है।”पिछले साल पेपाल ने फेसबुक मैसेंजर के साथ साझेदारी की घोषणा की थी, जिससे 25 लाख से ज्यादा अमेरिकी ग्राहकों को अपने खाते को पेपाल से जोड़ने, मैसेंजर पर खरीदारी के लिए पेपाल का प्रयोग करने और पेपाल यूजर्स के बीच संचार के साधन के रूप में मैसेंजर्स को सक्षम करने की सुविधा मिली थी।